JTC NEWS: आज जयरामनगर गतौरा मंडल के अंतर्गत ग्राम एरमसाही में वीर बाल दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल, और कार्यक्रम प्रभारी भास्कर पटेल, सह प्रभारी परदेशी जगत, जिला भाजयुमो सदस्य विशाल मिश्रा, बसंत पटेल, किशुन बरगाह, विजय पटेल, कमलेश साहू, छतराम साहू और समस्त ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।