Homeछत्तीसगढ़नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर दैहिक शोषण करने वाला...

नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही* *

जांजगीर/जांजगीर टाइम्स छत्तीसगढ़ न्यूज

⏺️ नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही* *

⏺️ आरोपी के विरूध्द धारा 137(2), 64, 96 BNS एवम 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही* *

⏺️ नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर**

⏺️आरोपी शनि डहरिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम बुचीहरदी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा*

⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना बलौदा क्षेत्र के नाबालिक बालिका दिनांक 13.09.2024 को बिना बताये कही चली गयी थी जो शाम तक घर नहीं आने से आसपास पता किया किंतु पता नहीं चला जिसकी सूचना पर थाना बलौदा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 330/24 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।

⏩ दौरान विवेचना अपहृत बालिका का ग्राम दर्राभांठा थाना सीपत जिला बिलासपुर में होने की मुखबिर सूचना मिलने पर *श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा* के निर्देशन में अपहृत बालिका को आरोपी शनि डहरिया निवासी बुचीहरदी के कब्जे से बरामद किया जाकर पीडिता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया जिस पर प्रकरण में धारा 64,96 BNS, एवं 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई।

⏩ विवेचना दौरान आरोपी शनि डहरिया ग्राम बुचीहरदी थाना बलौदा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से घटना में प्रयुक्त एक मो0सा0 पल्सर 125 सीसी क्रमांक सीजी-11- बीएम- 3253 एवं एक मोबाईल रियलमी कपंनी का बरामद किया गया जाकर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार दिनांक 18.09.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

⏩उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक कुमार वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, सउनि कौशल सिदार, प्र.आर. गजाधर पाटनवार, मुकेश यादव, आर. महेश राज, श्याम राठौर एवं थाना स्टाफ बलौदा का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular