विकास शर्मा की रिपोर्ट/जांजगीर टाईम्स छत्तीसगढ
जांजगीर /पामगढ़
राजस्व विभाग की जमीन पर दबंगो का कब्ज़ा ग्राम पंचायत झूलन का है मामला दबंगो दिखा रहे राजस्व विभाग को ठेंगा
JTC NEWS//जांजगीर चापा /पामगढ क्षेत्र ग्राम झूलन से भैसो जाने वाले मुख्य मार्ग मे अवैध बेजा कब्ज़ाधारी रामलाल कश्यप ग्राम झूलन निवासी करीबन 10 डिसमिल एकड़ जमीन पर कब्जा कर घर निर्माण कराया जा रहा है अवैध रूप से गलत है प्रशासन का भी कोई खौफ नहीं है बेखौफ तरीके से खेल खेला जा रहा है एक का आपको बतादे पामगढ से
बिलासपुर राष्ट्रीय राज मार्ग ग्राम झूलन मे मनमानी डंग से बेजा कब्ज़ा करने वालों की हौसला बुलंद है छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग की खसरा नंबर 210/मे अवैध मकान बनाया जा रहा है तो वही ग्राम पंचायत भैसो मे भी 1764/छोटे झाड बड़े झाड का जंगल मद मे दर्ज है सड़क किनारे अवैध
मकान बनाने का खुला खेल चल रहा है। आखिर कार इन लोगो को किस का संरक्षण मिल रहा है
जो शासन प्रशासन का भी डर नहीं है सूत्रों के माने तो लगभग
ग्राम झूलन से भैसो तक 1किलोमीटर की रास्ते मे 6 से 7लोग अवैध
मकान बना रहे है अब यह देखना होगा कि खबर लगने के बाद क्या कार्यवाही होगा या नहीं