Homeक्राइमघर में घुसकर महिला को अकेली पाकर छेडछाड करने वाला आरोपी को...

घर में घुसकर महिला को अकेली पाकर छेडछाड करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्यवाही**

विकास शर्मा की रिपोर्ट

जांजगीर-चांपा पुलिस*

दिनांक 15/09/24

⏺️ घर में घुसकर महिला को अकेली पाकर छेडछाड करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्यवाही**

⏺️आरोपी सुनील बंजारे उर्फ टिल्ली उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 16 अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा**

⏺️आरोपी के विरूद्ध धारा 333,74 बीएनएस के तहत की गई कार्यवाही**

⏺️महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए, त्वरित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*

⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता दिनांक 20/07/2024 को शाम को घर में अकेली थी तभी आरोपी सुनिल बंजारे उर्फ टिल्ली के द्वारा घर में घुसकर बुरी नियत से छेडखानी करने लगा, पीडिता चिल्लाई तो आरोपी भाग गया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 343/2024 धारा 333,74 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

⏩ विवेचना के दौरान आरोपी सुनील बंजारे उर्फ टिल्ली उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 16 अकलतरा को हिरासत में लेकर घटना के संबध में पूछताछ किया तो जुर्म स्वीकार किए जाने से तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 11.09.2024 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया ।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय, उप निरी.बी.एल कोसरिया, आरक्षक शेषनारायण साहू, राजेन्द्र कहरा, बृजपाल बर्मन का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular