जांजगीर : ग्राम पंचायत जोगीडीपा में उत्याइल नाला में बने चेक स्टाप डेम लागत 19 लाख रुपए से बनी स्टैप डेम में अनियमितता की जांच हेतु कलेक्टर के पास आवेदन प्रस्तुत लेकिन अब तक नहीं हो पाई कार्यवाही
जांजगीर जिले के पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत जोगीडीपा उत्याइल नाला में 19 लाख लागत से बनी चेक
स्टाप डेम ग्राम पंचायत जोगीडीपा द्वारा बनाया गया था जो कि भारी अनियमितता किया गया है। जिसमे सीमेंट की जगह बोल्डर पत्थर को डालकर दीवार को बनाया गया है । ये सब मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी सौरभ शुक्ला जनपद पंचायत पामगढ़ के सनरक्षण में किया हुआ है। उसमे काम करने वाले मजदूर सुरेंद्र यादव व उनकी पत्नी ने बताया की बोल्डर पत्थर डालकर डेम को बनाया रहा । जिसकी जानकारी के लिए मनरेगा अधिकारी सौरभ शुक्ला से मिलने जनपद पंचायत पामगढ़ में गए सौरभ शुक्ला ने काम का हवाला देकर बात को टाल दिया गया
अत: उस स्टाप डेम की जांच नहीं की गई बल्कि ड्रिल मशीन से तोड़कर पामगढ़ के अधिकारी को बुलाकर जांच की जाए ताकि इस फर्जी वाड़ा का खुलासा हो उस डेम को बनाते समय बीच में कंक्रीट की जगह पूरा बोल्डर पत्थर डालकर बंदर बाट दिया गया है । उसमे मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी सौरभ शुक्ला सरपंच और सचिव की मिली भगत से इस फर्जी
वाड़ा कार्य को पूरा किया गया वहा काम करने वाले मजदूरों के कथन अनुसार बताया उत्याइल नाला के पास जाकर देखा गया तो स्टाप डेम के दोनो तरफ की दीवार पर सेट्रिग के बीच में पूरा बोल्डर पत्थर डालकर बगल बगल में ढलाई किया जा रहा था फर्स्ट भाग में 2 इंच का ढलाई
हुआ है उसमे भी पूरा बोल्डर डाला है। जो निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत राशि को सरपंच और सचिव मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी सौरभ शुक्ला के सहयोग से आपस में राशि को बंदर बाट किया गया । जो स्टाफ डेम
निर्माण किया गया वह 1वर्ष बाद टूटने के कगार पर है जिसका पत्थर स्पस्ट रूप से देखा जा सकता है जिसका फोटो भी खींचा गया है उसमे देखा जा सकता है इसकी शिकायत योगेश्वर सिंह ठाकुर ने कलेक्टर के
पास आवेदन प्रस्तुत किया गया लेकिन अब तक कोई भी जांच अधिकारी ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दिखाई । इस से यही पता चलता है कि किस तरह भ्रष्टाचार में अधिकारी भी समिलित है।
विकास शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर