✳️विकास शर्मा की रिपोर्ट✳️ जांजगीर टाईम्स छत्तीसगढ़
जांजगीर-चांपा पुलिस
दिनांक 31.12.2024
⏺️ चोरी का मोटर सायकल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार थाना पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही
⏺️ आरोपी सुनील वर्मा निवासी इंदिरा नगर कसडोल थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार
⏺️ आरोपी के कब्जे से- मो0सा0 बजाज क्रमांक सीजी-11 ए.एच.-7152 को बरामद किया गया
⏺️ आरोपी के विरूध्द धारा 303(2), 238, 3(5) बी.एन. एस. के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी मनोज कुमार कौशिक निवासी डोंगाकोहरौद थाना पामगढ़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था की दिनांक 11.07.2024 के रात्रि करीबन 10.00 बजे अपने मोटर सायकल बजाज क्रमांक सीजी-11 ए. एच. 7152 को अपने घर के सामने गली में रखा था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अप0क्र0 277/24 धारा 303(2) बी एन. एस. कायम कर विवेचना में लिया गया था।
⏩ चोरी जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में लगातार अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मोटर सायकल की लगातार पातासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना मिला की आरोपी सुनील वर्मा निवासी इंदिरा नगर कसडोल थाना कसडोल द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर मोटर सायकल चोरी किया गया है की, सूचना पर आरोपी सुनील वर्मा को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर मोटर सायकल चोरी के संबंध में पूछताछ किया जो बताया कि घटना दिनांक को अपने अन्य साथियों के साथ पामगढ़ घूमने आया था जो वापस आते समय मोटर सायकल को डोंगाकोहरौद में गली से चोरी करना बताया जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है प्रकरण के अन्य आरोपी फरार है जिसकी पता साजी विवेचना जारी है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि. रामदुलार साहू, म.प्र.आर. बलमती यादव , आर. रज्जू रात्रे एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।