जिला पंचायत सदस्य से लेकर पंच तक पद के लिए चुनाव चिन्ह का किये आबंटन ।
दुर्ग 7 फरवरी / त्रिस्तरीय पंचायत राज चुनाव हेतु नामंकन के एक सप्ताह बाद पंच ,सरपंच , जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन हेतु चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह आबंटित किये।
जनपद सदस्य बजाएंगे ढोलक
जनपद पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों के लिए 23 प्रकार के चुनाव चिन्ह है जिसमें ब्लेकबोर्ड, बरगद का पेड़, झोपड़ी, ट्रेक्टर चलाता हुआ किसन, तराजू, फसल काटता हुआ किसान, मशाल, अलमारी, छत का पंखा, टेलीविजन, रेल का इंजन, टेलीफोन डीजल पंप, प्रेशर कुकर, कप प्लेट, लेटर बावस, आरी, कंधी, ढोलक, इम, भोपू चारपाई, दरवाजा का चुनाव चिन्ह मिला।