HomeE-Paperठेठवार यादव समाज के द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर के विमोचन एवं प्रतिभावान...

ठेठवार यादव समाज के द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर के विमोचन एवं प्रतिभावान छात्र/छात्राओं के सम्मान समारोह सम्पन्

ठेठवार यादव समाज के द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर के विमोचन एवं प्रतिभावान छात्र/छात्राओं के सम्मान समारोह सम्पन्न


मस्तूरी : ठेठवार(यादव)समाज बरतोरी राज के द्वारा नुतन वर्ष 2025 के वार्षिक कलेण्डर का विमोचन दिलीप लहरिया विद्यायक मस्तूरी विधानसभा के आतिथ्य एवं तुमेश यादव राज प्रमुख के कर कमलों से सम्पन्न हुआसाथ ही विशिष्ट अतिथि जनकराम यादव अध्यक्ष छ.ग.ठेठवार यादव महासभा भाटापारा नागेंद्र राय अध्यक्ष ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी मस्तूरी संदीप योगेश यादव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार एवं संरक्षक महासभा भाटापारा भरत लाल यादव अध्यक्ष यादव ठेठवार समाज बरतोरी राज एवं जनपद सदस्य बिल्हा संतोष कुमार यादव महासचिव महासभा भाटापारा जवाहर यादव कोषाध्यक्ष महासभा गंगाप्रसाद यादव देवान बरतोरी राज रमेश कुमार यादव (सचिव) लकेश यादव (कोषाध्यक्ष )देवचरण यादव (उपाध्यक्ष) जगत यादव (उपाध्यक्ष) श्यामलाल यादव (सहसचिव) जितेंद्र यादव पूर्व सचिव मन्नू लाल यादव पूर्व देवान की उपस्थिति में विमोचन किया गया।वर्ष 2023-24 के 10 वी एवम 12 वी प्रथम स्थान से उत्तीर्ण हुए छात्र/छात्राओं को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लहरिया ने वार्षिक कलेण्डर प्रकाशन पर पूरे ठेठवार यादव समाज को बधाई देते हुए कहा कि कलेण्डर समाज के गतिविधियों को जानने का अच्छा माध्यम है इस प्रकार के गतिविधि से जागरूक समाज की पहचान होता है जिसमे समाज के प्रबुद्ध जनों के कार्यकलाप की जानकारी के साथ महत्वपूर्ण जानकारियों का समावेश होता है। यादव समाज एक बुद्धजीवी समाज का उदाहरण हैं।अध्यक्षता कर रहे राजप्रमुख तुमेश यादव ने बताया कि विगत 8 वर्षो से 14 पृष्ठीय रंगीन कलेण्डर का प्रकाशन किया जा रहा है,जिसे निःशुल्क पूरे राज सहित आसपास के सामाजिक राज के ग्राम में वितरण किया जाता है पूरे ठेठवार समाज के प्रमुखों तक पहुँचे ऐसा प्रयास किया गया है।सभा को,संबोधित करते हुए संदीप यादव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर ने कहा कलेंडर प्रकाशन समाज के गर्व की बात है,भाटापारा महासभा आठ राज में सिर्फ बरतोरी राज के द्वारा इस प्रकार लगातार कलेण्डर प्रकाशन से अन्य राज भी इसी प्रकार अन्य सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे व समाज के उत्थान में भाग लेंगे। जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु ने कैलेंडर प्रकाशन पर राजवासी को बधाई देते हुए छात्र/छात्रा को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अन्य गतिविधि भी साथ साथ करते रहने की अपील की गई।इस अवसर पर रामकिशुन यादव रामगुलाल यादव सीताराम यादव राजेश यादव भूषण यादव रामजी यादव रामप्रसाद यादव विजय यादव नंदराम यादव कमल किशोर मनाराम फागुराम विजय यादव नीलकंठ यादव सहित विभिन्न ग्राम से आये यादव बंधु उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular