HomeE-Paperनव वर्ष के अवसर पर देर रात्रि तक तेज आवाज में डी.जे...

नव वर्ष के अवसर पर देर रात्रि तक तेज आवाज में डी.जे बजाने वाले दो लोगो के विरूध थाना जांजगीर पुलिस की कार्यवाही*

✴️निखिल कश्यप की रिपोर्ट✴️

जांजगीर चांपा पुलिस*दिनांक 01.01.2025*

*⏺️ नव वर्ष के अवसर पर देर रात्रि तक तेज आवाज में डी.जे बजाने वाले दो लोगो के विरूध थाना जांजगीर पुलिस की कार्यवाही*

⏩ *श्रीमान पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विवेक शुक्ला (IPS)* के निर्देशन में जिले में नव वर्ष मे शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु एवं डी.जे बजाने वालो के उपर निगाह रखने हेतु जिला के सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था। कि दौरान पेट्रोलिंग के थाना प्रभारी जांजगीर प्रवीण द्विवेदी की सूचना मिलीकी ग्राम बनारी बस्ती में कुछ लोग डीजे बजाकर सोर मचा रहे की सूचना पर थाना प्रभारी जांजगीर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम बनारी जाकर 01. शोमेश सूर्यवंशी उम्र 27 वर्ष 02. राहुल गढेवाल निवासी बनारी थाना जांजगीर के विरूध कोलाहल अधिनियम की धारा 10,15 के तहत कार्यवही कर कोलाहल में उपयोग किये गये पीकप वाहन एवं साउण्ड सिसटम के जप्त किया गया।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर एवम प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular