Homeछत्तीसगढ़जांजगीरभाजपा प्रत्याशी अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या ने सीपत में जनसंपर्क कर मांगा समर्थन*

भाजपा प्रत्याशी अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या ने सीपत में जनसंपर्क कर मांगा समर्थन*

संवाददाता : महेंद्र सिंह राय की रिपोर्ट

भाजपा प्रत्याशी अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या ने सीपत में जनसंपर्क कर मांगा समर्थन

सीपत। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की समर्थित प्रत्याशी अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या ने आज सीपत क्षेत्र में एवं गतौरा में घर-घर जाकर सबसे आशीर्वाद मांगा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करते हुए लोगों से समर्थन की अपील की। सुबह 9:00 बजे सीपत पहुंचकर उन्होंने ग्राम देव का पूजन-अर्चन किया और इसके बाद जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत की।

अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या ने पुरानी बस्ती सीपत से लेकर नवाडीह चौक तक विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और वहां के निवासियों से रूबरू हुईं। वहीं दूसरी टीम गतौरा में घर-घर जाकर सभी से जनसंपर्क किया सभी से निवेदन किया कि जिला पंचायत सदस्य बनाकर उन्हें क्षेत्र की सेवा करने का अवसर दें, उन्होंने लोगों से अपने पक्ष उगता सूरज चुनाव चिन्ह पर वोट करने की अपील करते हुए कहा कि वो जिला क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और उनका लक्ष्य क्षेत्र की समस्याओं को दूर करना है। उन्होंने कहा, “मैं आपकी बेटी हूं और आपके विश्वास पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मेरी प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण होगी।”

इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने अरुना के साथ मिलकर लोगों से संपर्क किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अरुणा चंद्रप्रकाश सूर्या के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास नई गति पकड़ेगा और उनके प्रयासों से जिला पंचायत क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी।

जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों ने भी अपनी समस्याओं को अरुना के सामने रखा और उनसे समाधान का आश्वासन मांगा। अरुना ने लोगों को आश्वस्त किया कि वह उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए प्रयासरत रहेंगी।

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या का जनसंपर्क अभियान काफी सकारात्मक रहा है और लोगों ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा की जीत निश्चित है और अरुणा के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular