विकास शर्मा की रिपोर्ट/ Janjgir times chhattishgarrh
बिलासपुर।मुंगेली जिले के कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार सरगांव तहसील स्थित धान खरीदी केंद्र धरदेई के ग्राम पंचायत बावली में अवैध रूप से शासकीय भूमि खसरा नंबर 1485 पर बेजा कब्जा कर रखे 6 कब्जा धारि लोगों से बेजा कब्जा कर अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन का चला बुलडोजर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालो से कराया मुक्त उक्त 6 बेजा कब्जाधारियों में सुखी पिता पीरधी, जैता पिता कलीराम, सालिक पिता खेलावन, बुद्धू पिता दिलेसर , सुखनंदन पिता भोला, हीरा पिता कार्तिक के विरुद्ध
न्यायालय में सुनवाई कर विधिवत बेदखली आदेश पारित कर लगभग 3.50 एकड़ शासकीय भूमि से बेजा कब्जा हटाए जाने की कार्यवाही राजस्व विभाग द्वारा आज की गई। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार अतुल वैष्णव, नायब तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय, थाना प्रभारी सरगांव संतोष शर्मा , पटवारी नवीन सोनी व अन्य उपस्थित थे। भूमि पर अतिक्रमण करने वालो से कराया मुक्त उक्त 6 बेजा कब्जाधारियों में सुखी पिता पीरधी, जैता पिता कलीराम, सालिक पिता खेलावन, बुद्धू पिता दिलेसर , सुखनंदन पिता भोला, हीरा पिता कार्तिक के विरुद्धन्यायालय में सुनवाई कर विधिवत बेदखली आदेश पारित कर लगभग 3.50 एकड़ शासकीय भूमि से बेजा कब्जा हटाए जाने की कार्यवाही राजस्व विभाग द्वारा आज की गई। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार अतुल वैष्णव, नायब तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय, थाना प्रभारी सरगांव संतोष शर्मा , पटवारी नवीन सोनी व अन्य उपस्थित थे।