संवाददाता : विकास शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा पुलिस
दिनांक 09/05/25
⏺️ मोटर सायकल के पार्टस एवं आयल को चोरी करने वाले आरोपी एवं उनके सहयोगी महिला आरोपी को किया गिरफ्तार थाना पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही
⏺️ आरोपीयो के कब्जे से चोरी किये मोटर सायकल के पार्टस/ आयल जुमला कीमती 49115/- रुपए को बरामद किया गया

⏺️ आरोपीयो के विरूध्द धारा 331(4), 303(2), 317(2) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
⏺️ नाम आरोपी
- राजकुमार जोगी उम्र 19 साल साकिन बोरसी थाना पामगढ़
- सोनिया बेगम उम्र 30 वर्ष निवासी चण्डीपारा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की मेन रोड पामगढ़ के आटोमोबाइल दुकान के गोदाम से दिनांक 08.05.2025 को मोटर सायकल के पार्टस/आयल जुमला कीमती 49115/- रुपए को चोरी कर ले गए की सूचना रिपोर्ट पर थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 201/25 धारा 331(4), 303(2), 117(2) बी. एन. एस. कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
⏩ चोरी जैसे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी पामगढ़ मनोहर सिन्हा द्वारा त्वरित घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लिया जाकर आरोपी राजकुमार जोगी निवासी बोरसी को हिरासत में लेकर चोरी के संबंध में पूछताछ किया जो उपरोक्त मशरूका को चोरी कर सहयोगी आरोपिया सोनिया बेगम निवासी चण्डीपारा पामगढ़ के घर एवं घर के पीछे झाड़ी में छिपा कर रखना बताए जाने पर आरोपियों के मेमोरंडम के आधार पर मोटर साइकिल के पार्टस/आयल सामान को बरामद किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 09.05.25 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उ.नि. संतोष बंजारे, प्र.आर. अजय कँवर, आर. विश्वजीत आदिले, भुनेश्वर साहू, सैनिक चंद्रशेखर प्रधान एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।