01जनवरी से रवि फसल के लिए नहर में छोड़ा जायेगा पानी
@ निखिल कश्यप की रिपोर्ट/ janjgir times chhattisgarh
जांजगीर चापा
जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न
जांजगीर /कलेक्टर आकाश छिकारा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रबी फसल हेतु पानी देने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर विधायक जांजगीर-चांपा ब्यास कश्यप, विधायक जैजैपुर बालेश्वर साहू, पूर्व विधायक केशव चन्द्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित कृषकगण एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में कार्यपालन अभियंता शंशाक सिंह ने बताया कि समिति के विचारोपरान्त रबी वर्ष-2025 के लिये हसदेव दांयी तट नहर एवं उसके नहर प्रणालियों में 01 जनवरी 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक एवं हसदेव बांयी तट नहर प्रणाली में 05 जनवरी 2025 से 25 अप्रैल-2025 तक रबी फसल हेतु पानी देने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही इस अवधि में ही निस्तारी तालाबों को भरा जाना भी प्रस्तावित है।