HomeE-PaperJTC NEWS: शराब पीने के लिए रूपये पैसे की मांग करने नहीं...

JTC NEWS: शराब पीने के लिए रूपये पैसे की मांग करने नहीं देने पर मारपीट करने वाले 05 आरोपीयो को थाना बम्हनीडीह पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद चंद घंटे में किया गिरफ्तार**

✴️ विकास शर्मा की रिपोर्ट ✴️जांजगीर टाईम्स छत्तीसगढ

जांजगीर-चाम्पा पुलिस

*दिनांक 27-12-2024

JTC NEWS: शराब पीने के लिए रूपये पैसे की मांग करने नहीं देने पर मारपीट करने वाले 05 आरोपीयो को थाना बम्हनीडीह पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद चंद घंटे में किया गिरफ्तार**

⏺️ प्रकरण के आरोपीयो के विरूद्ध धारा 119(1),296, 351 (3), 115(2), 191(2), 191(3) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर**

⏺️आरोपी-*01. शुभम दीवान उम्र 28 वर्ष (गुण्डा बदमाश)02. प्रीतम महंत उम्र 24 वर्ष03. कौशल प्रसाद उम्र 26 वर्ष04. दिनेश डडसेना उर्फ किरी उम्र 26 वर्ष,05. अशोक निषाद उर्फ छोटू उम्र 26 वर्ष सभी साकिनान बम्हनीडीह थाना बम्हनीडीह जिला जांजगीर चाम्पा

⏩ मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक घटना 26.12.2024 के रात्रि को प्रार्थी/आहत अश्वनी जायसवाल व आहत सत्येन्द्र चैहान को प्रार्थी के ढाबा के पास शुभम दीवान, प्रीतम महंत, कौशल श्रीवास, दिनेश डडसेना उर्फ किरी और अशोक निषाद उर्फ छोटू सभी आकर एक राय होकर ढाबा का शटर खोलवाकर खाना नही दे रहो बोलकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग करते हुए मारपीट कर वहां से भाग गए की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना बम्हनीडीह में अपराध क्रमांक 112/24 धारा 119(1), 296, 351 (3), 115 (2), 191(2) 191(3) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

⏩ प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु *पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विवेक शुक्ला (IPS)* के निर्देशन में थाना बम्हनीडीह पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी इसी क्रम में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप* के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना मिला कि आरोपीगण अपने अपने सकुनत में छिपे हैं जिसको घेराबंदी कर पकड़ा जिसको *SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार* के मार्ग दर्शन में घटना के संबंध में पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर आरोपीयो विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 27.12.2024 को कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।⏩उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजिव श्रीवास्तव, सउनि. सुनील टैगोर, मिलन राठौर, यशवंत वर्मा, आर. पुनेश्वर आजाद, उमेश कश्यप, सचेन्द्र साहू, अमीर पैकरा एवं समस्त थाना स्टाप का विशेष येागदन रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular