संवाददाता: विकास शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा पुलिस
दिनांक 29.04.25
⏺️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में जिले में प्रेशर हार्न/ मोडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वालो के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् की जा रही हैं ताबड़तोड़ कार्यवाही

⏺️ माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशन पर यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं/ध्वनि प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए जिसकी रोकथाम के लिए की जा रही है कार्यवाही
⏺️ मोडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलायें जाने पायें जाने पर 11 वाहन चालकों के विरूद्ध MV ACT के तहत कार्यवाही करते हुए 5000- 5000/₹ का एवं प्रेशर हार्न लगातार मोटर सायकल चलाने वाले 04 वाहन चालक से 1000-1000/₹ का समन शुल्क चार्ज किया

⏺️ इसके अतिरिक्त मोटर सायकल में ट्रिपल सवारी, तेज गति में वाहन चलाना, बिना हेलमेट मोटर सायकल चलाना, बिना सीट बेल्ट के चारपहिया वाहन चलाना एवं यातायात नियमों का उलंघन करने पाए जाने पर 184 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 76,500/₹ का समन शुल्क चार्ज किया गया है।

⏩ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जांजगीर चांपा श्री उदयन बेहार के नेतृत्व में यातायात पुलिस जांजगीर द्वारा विशेष अभियान चलाकर जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 27.04.2025 एवं 28.04.2025 को यातायात पुलिस जांजगीर द्वारा बुलेट मोटर सायकल में प्रेशर हार्न एवं मोडिफाई साइलेंसर लगाकर मोटर सायकल चलायें जाने पायें जाने से 15 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 59,000/₹ का समन शुल्क चार्ज किया गया एवं मोटर सायकल में ट्रिपल सवारी, तेज गति में वाहन चलाना, बिना हेलमेट मोटर सायकल चलाना, बिना सीट बेल्ट के चारपहिया वाहन चलाना एवं यातायात नियमों का उलंघन करने पाए जाने विभिन्न धाराओं के तहत पर 184 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 76,500/₹ का समन शुल्क चार्ज किया गया है।

यातायात पुलिस जांजगीर की अपील
- शराब के नशे में वाहन न चालांए।
- तेज गति से वाहन न चलाएं।
- हेलमेड पहन कर मोटर सायकल चलाए
- मोटर सायकल में ट्रिपल सवारी न करे।
- माल वाहक वाहन, ट्रैक्टर, पिकअप या अन्य माल वाहक वाहन में सवारी न बैठाए
- रात्रि यात्रा में विशेष सतर्कता बरते
- शादी समारोहों (बारात आदि) में वाहन चालकों की स्थिति पर विशेष ध्यान दें।
- नींद या नशे की स्थिति में वाहन चलाने पर सख्त प्रतिबंध।
- यातायात नियमों का कड़ाई से पालन
- नाबलिकों को वाहन नहीं चलाने देवे।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, कमलेश शेंडेय, लालन पटेल, उपनिरी अनिल बड़ा, asi सुरेन्द्र सिंह क्षत्रिय, प्रधान आरक्षक अनुराग सिंह, आरक्षक चंद्रशेखर ओग्रे, आरक्षक भूपेंद्र कोसले, मनोज राठौर यातायात का सराहनीय योगदान रहा।