संवाददाता : विकास शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर-चाम्पा पुलिस
दिनांक 20.03.2025
⏺️ रास्ता रोकर शराब पीने के लिये पैसे की मांग कर अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देने व मारपीट करने वाले आरोपी को चाम्पा पुलिस ने किया गिरफ्तार

⏺️ प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
⏺️आरोपी प्रेम कुमार यादव पिता परमानंद यादव उम्र 20 साल निवासी वार्ड नं. 17 फंदाहीपारा कोसमंदा थाना चांपा
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मनोज भगत निवासी बाधिनपुर थाना पारों जिला मुजफ्फरपुर बिहार हा.मु. कोसमंदा रेल्वे फाटक पास केम्प के द्वारा दिनांक 20.03.25 के सुबह 10:00 बजे अपने केम्प से उसके दोस्त निखिल के साथ अपने निवास कोसमंदा बस्ती तरफ जा रहे थे कि करीबन 10:20 बजे कोसमंदा रेल्वे फाटक के आगे आरोपी प्रेम यादव द्वारा रास्ता रोककर प्रार्थी से शराब पीने के लिये 500/रू. पैसा मांगा तब उसके द्वारा नहीं है कहने पर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का व डंडा से मारपीट किया कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 119 (1),296,126 (2),351 (3),115 (2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
⏩ विवेचना दौरान आरोपी प्रेम यादव निवासी वार्ड नं. 17 फंदाहीपारा कोसमंदा थाना चांपा को उसके सकुनत से पकड़ा, जिसको घटना के संबंध में पूछताछ किया जो घटना घटित करना स्वीकार किये जाने से विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर दिनांक 20.03.25 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, महिला प्रआर. श्यामा जायसवाल, आर. माखन साहू, मुद्रिका दुबे, खेमचरण राठौर का सराहनीय योगदान रहा।