Homeछत्तीसगढ़Janjgir: नैला में मनाया गया स्वच्छता अभियान दिवस जाजगीर - नगर...

Janjgir: नैला में मनाया गया स्वच्छता अभियान दिवस जाजगीर – नगर पालिका परिषद नैला जांजगीर के वार्ड क्र 02 मे सामुदायिक स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना चाम्पा एवं नई रोशनी अम्बेडकर मिशन नागरिक सामजिक संगठन नैला के अध्यक्ष शारदा प्रसाद लदेर के नेतृत्व में मोहल्ले में स्वच्छता के लिए जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति संदेश दिया एवं आंगनबाड़ी केंद्र के सामने को साफ सफाई संगठन के महिलाओं द्वारा किया गया

वार्ड क्र 02 नैला में मनाया गया स्वच्छता अभियान दिवस जाजगीर – नगर पालिका परिषद नैला जांजगीर के वार्ड क्र 02 मे सामुदायिक स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना चाम्पा एवं नई रोशनी अम्बेडकर मिशन नागरिक सामजिक संगठन नैला के अध्यक्ष शारदा प्रसाद लदेर के नेतृत्व

में मोहल्ले में स्वच्छता के लिए जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति संदेश दिया एवं आंगनबाड़ी केंद्र के सामने को साफ सफाई संगठन के महिलाओं द्वारा किया गया उसके बाद वार्ड क्र 02 के स्कूल प्राथमिक शाला दर्रीपारा नैला मे जाकर निरीक्षण भी किया गया

जिसमें मा.भागवान दास गढेवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नैला जांजगीर वार्ड पार्षद मा.दुलौरीन चौरासिया ,पार्षद प्रितम कश्यप मार्गदर्शक रोहित स्वामी, शारदा प्रसाद लदेर अध्यक्ष नई रोशनी

अम्बेडकर मिशन नागरिक सामजिक संगठन नैला ,कन्हैया लाल , रोहित , प्ररदेशी, सिया बाई , प्रेमा , मीना , सुनिता टंडन , सावित्री ,परमेश्वरी , दुलारा , शंकुन , मानकी , मेम बाई , शारदा देवी , शशिकला, कुमारी , सुनीता कश्यप , एवं मोहल्ले वासियों उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular