Homeमध्यप्रदेशअवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ परिवहन करने वाले आरोपी को पकड़ने...

अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ परिवहन करने वाले आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता थाना बम्हनीडीह पुलिस/ सायबर टीम पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

✴️ विकास शर्मा की रिपोर्ट ✴️
जांजगीर-चाम्पा पुलिस
दिनांक 02.05.2025

⏺ अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ परिवहन करने वाले आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता थाना बम्हनीडीह पुलिस/ सायबर टीम पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

⏺️ आरोपी के विरुद्ध धारा 20B, NDPS ACT के तहत की कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

⏺️आरोपी- गोपाल कृष्ण यादव उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड नं. 18 हसवा बलौदा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार

⏺️ प्रकरण में शामिल एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक भी शामिल जिसके विरुद्ध धारा 20B, NDPS ACT विधिवत कार्यवाही कर किशोर न्यायालय पेश किया गया

⏩ अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के संबंध में श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा के द्वारा दिये गये निर्देशन में व अति पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप व SDOP चांपा श्री यदुमणी सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना बम्हनीडीह द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम गोविंदा में रेड कार्यवाही करते हुये आरोपी गोपाल कृष्ण यादव निवासी वार्ड नं. 18 हसवा बलौदा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार के कब्जे से 04 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 20,000/हजार रूपये एवं विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से 03 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 15000/ रूपये, जुमला 07 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल किमती 35000/ रूपये का आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से बरामद किया जाकर विधिवत कार्यवाही किया गया।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी थाना बम्हनीडीह, सउनि. सुनील कुमार टैगोर, प्र.आर.सुनील सिंह, आरक्षक उमेश कश्यप, सचेन्द साहू , प्र.आर.चालक सलीम मुख्तार एवं थाना स्टाप का विशेष येागदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular