संवाददाता – निखिल कश्यप की रिपोर्ट/ JTC NEWS JANJGIR
पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत जनपद पंचायत पामगढ़ में प्रॉपर्टी कार्ड का किया गया वितरण

जांजगीर: JTC NEWS :: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 18 जनवरी 2025 को स्वामित्व योजना के अंतर्गत जिले के लोगों को अधिकार अभिलेख पत्र वितरित करेंगे.अधिकार अभिलेख पत्र वितरण कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा. जिसे जिला जांजगीर चापा जनपद पंचायत पामगढ में लाइव प्रसारित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण आयोजन में पामगढ SDM रहमान तूल तहसीलदार महेन्द्र लहरे नायब तहसीलदार आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष पामगढ मूलमुला मंडल अध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप यादव आदि जनप्रतिनिधि ने भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी डॉ भीमराव अम्बेडकर की चल चित्र पर माल्या अर्पण दीप प्रज्वलित कर स्वामित्व योजना के तहत अधिकार पत्र पामगढ़ क्षेत्र के नागरिको को वितरण किया

क्या है स्वामित्व योजना स्वामित्व योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है जिसके अंतर्गत देशभर में ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि का रिकॉर्ड डिजिटल रूप में तैयार किया जा रहा है इस योजना का उद्देश्य है कि हर ग्रामीण को उनकी भूमि का आधिकारिक मालिकाना हक दिया जाए ताकि भूमि विवादों को सुलझाया जा सके और भूमि स्वामियों के पास कानूनी प्रमाण हो इसके तहत, स्वामित्व का प्रमाण पत्र (अधिकार अभिलेख पत्र) जारी किया जाएगा जिससे ग्रामीणों को अपनी संपत्ति पर पूर्ण अधिकार प्राप्त होगा
स्वामित्व योजना की शुभारंभ पीएम करेंगे शुरुआत
इस योजना के अंतर्गत जिले के गांवों के लाभार्थियों को अधिकार अभिलेख पत्र वितरित किए जाएंगे. अब तक, सर्वेक्षण और सत्यापन के बाद इन अधिकार अभिलेखों का तैयार किया गया है. इस कार्य में ड्रोन तकनीक का उपयोग किया गया, जिससे भूमि का सटीक सर्वे किया गया मालिकाना हक़ मिलने से पामगढ़ क्षेत्र की जनता बहुत ख़ुश है।
पामगढ SDM पामगढ तहसील दार एवं जनपद पंचायत पामगढ सीईओ की अच्छी पहल मालिकाना हक़ मिलने वाले किसानो को नशा मुक्ति का शपथ दिलाई एवं अपने घरो की आसपास को स्वच्छ रखने की अपील भी की ताकि सभी आस पास के लोग बीमारियों से बचे रहे।