,⏺ थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा 02 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ परिवहन करने वाले 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार
⏺️परिवहन में उपयोग किए जा रहे XL 6 वाहन को किया जप्त कीम⏺आरोपी
(1) जोहारिक यादव पिता विमल यादव उम्र 29 वर्ष निवासी बोडसरा थाना जैजैपुर
(2) अमित कुमार पिता ओमती शरण उम्र 25 वर्ष साकिन तुषार थाना जैजैपुर
(3) प्रशांत श्रीवास पिता जगलाल श्रीवास उम्र 24 वर्ष निवासी तुषार थाना जैजैपुर जिला शक्ति (छ.ग.)
⏺ आरोपियों के विरूद्ध धारा 20 (B), 29 NDPS ACT के तहत कार्यवाही किया गया गया
⏩ श्रीमान विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में गांजा बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ पुलिस को दिनांक 17.09.2024 को रात्रि में जरिए मुखबीर सूचना मिला की एक्सएल 6 वाहन क्रमांक CG 11 BD 8761 में गांजा परिवहन किया कर बेचने के फिराक में है की सूचना पर ग्राम मिसदा और खैरताल के बीच में नाकाबंदी लगाकर वाहन क्रमांक CG 11BD 8761 XL 6 को रोक कर कार में बैठे आदमी का नाम पता पूछा गया जिनके द्वारा अपना नाम (1) जोहारिक यादव निवासी बोडसरा थाना जैजैपुर (2) अमित कुमार साकिन तुषार थाना जैजैपुर (3) प्रशांत श्रीवास निवासी तुषार थाना जैजैपुर जिला शक्ति (छ.ग.) का रहना बताए गवाहो के समक्ष वाहन का तलाशी लेने पर दो पैकेट खाखी टेप में लपेटा हुआ गांजा 2 किलो 50 ग्राम गांजा किमती 20 हजार रूपए मिला और परिवहन करने में प्रयुक्त XL 6 वाहन कीमती 12 लाख रुपए को जप्त किया गया एवम आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमाक 360/24 धारा 20(B), 29 NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 18.09.2024 को न्यायिक रिमांड लेकर जेल दाखिल कराया गया ।
⏺ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़, सहायक उप निरीक्षक भुनेश्वर राठौर, आरक्षक जनक राम कश्यप , अनील कुर्रे, संजय टंडन, माघवेंद्र, मुकेश राज अभिषेक जयसवाल का सराहनीय योगदान रहा।