अग्निविर की ट्रेनिंग से गृह ग्राम लौटे जवान का गाजे बाजे के एवं आतिशबाजी के साथ किया स्वागत
कोनारगढ- ग्राम पंचायत कोनारगढ गुडीपारा निवासी मुरली मनोहर गुप्ता के पुत्र बचपन एवं पढ़ाई करते समय से ही फौज में जाने की सपना कान्हा गुप्ता ने अपने मेहनत करने के बाद अग्नि वीर में उसका सलेक्शन हो गया अग्निवीर में सिलेक्शन होने के बाद हुआ ट्रेनिंग पर गए जहां करीब 6 महीने तक ट्रेनिंग करने के बाद जब उन्होंने अपने गृह ग्राम कोनारगढ पहुंचा तब उनके परिवार, मित्रों ग्रामवासी ने आरती कर गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी उल्लास के साथ स्वागत किया कान्हा गुप्ता ने बताया कि मातृभूमि की सेवा करना और उनके लिए समर्पित रहना बड़े
गर्व की बात है उन्होंने आगे कहा कि अपने मातृभूमि की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा कोनारगढ़ में गुप्ता समाज के ऐसे युवा है जिन्होंने पहले बार गुप्ता समाज के भारतीय सेवा में शामिल हुए हैं। इस दौरान सभी समाज के लोग महेश्वर दुबे,सन्नी यादव, विजय कश्यप,रंजीत विश्वकर्मा शिवचरण वर्मा, प्रदेश प्रमेश चौहान,लोकेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र
मिश्रा,अभय दुबे, सौर्यप्रताप सिंह,श्रीकांत चंद्रनाहू गगन सिंह, आयुष गुप्ता, ऋषभ सिंह,सोनू चौहान कुलजीत सिंह, देवा कश्यप, सागर यादव, शशि भूषण कश्यप, अनमोल यादव, उमाकांत पटेल, समीर यादव, सूर्यकांत पटेल, हीरामणी मिश्रा, सौरभ यादव एवं गाजे बाजे आतिशबाजी एवं गर्व के साथ ग्राम वासियों के द्वारा स्वागत किया गया।