HomeE-Paperग्रामीणों के शिकायत के बाद ग्राम पंचायत गोडाडीह उचित मूल्य की दुकान...

ग्रामीणों के शिकायत के बाद ग्राम पंचायत गोडाडीह उचित मूल्य की दुकान को SDM किया गया निलंबित सरपंच ने किया चावल में गड़बड़ी

संवाददाता – विकास शर्मा/JTC NEWS

लोकेशन : मस्तूरी

ग्रामीणों के शिकायत के बाद ग्राम पंचायत गोडाडीह उचित मूल्य की दुकान को SDM किया गया निलंबित सरपंच ने किया चावल में गड़बड़ी।

बिलासपुर /पचपेड़ी क्षेत्र में आने वाले ग्रामपंचायत गोंडाडीह सरपंच द्वारा उचित मूल्य की दुकान को संचालित किया जा रहा था जिसमें सरपंच भुनेश्वरी यादव द्वारा हितग्राहियों से अंगूठा लगवाकर उन्हें चावल वितरण नहीं करती थी जिसकी शिकायत हितग्राहियों द्वारा sdm मस्तूरी व

विलासपुर कलेक्टर को किया था जिसकी जांच पूर्ण कर आज दिनांक 09.01.2025 को 106 क्यिंटल.चावल का हेरा फेरी करने पाया गया जिसके बाद SDM मस्तूरी ने उचित मूल्यकि दुकान को निलंबित कर

दिया गया है। जिसका संचालन अब ग्राम पंचायत भुरकुंडा सरपंच को दे आईपीदिया गया सूत्रों के मुताबिक ग्राम गोडाडीह में अनेकों भ्रष्टाचार

हुआ है। जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से हो चुकी है। मगर अभी तक अधिकारियों द्वारा इसकी जांच अभी तक शुरू ही नहीं हुआ है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular