✴️ विकास शर्मा की रिपोर्ट✴️
जांजगीर चांपा पुलिस
दिनाक 30.01.2025
⏺️ 36 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत यातायात पुलिस जांजगीर -चांपा की सराहनीय पहल, वाहन चालकों का स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य/नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया*

⏺️ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर दौरान निःशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया
⏺️ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में वाहन चालक/आम नागरिकगण भी शामिल हुए
⏩ श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 30.01.2025 को पुलिस चांपा रेलवे स्टेशन के पास में यातायात पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे जिले के वाहन चालको के द्वारा स्वास्थ्य शिविर में भाग लेकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

⏩ स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में जिला अस्पताल जांजगीर से डॉ. मितेश कश्यप मेडिकल ऑफिसर, श्री रजोला प्रसाद बंजारे आ असिस्टेंट, श्री गीतेश कुमार चंद्रा एम एल टी, सुमन नथाली स्टाफ नर्स उपस्थित रहे जिसके द्वारा वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
⏩ उपरोक्त कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी प्रभारी यातायात एवं यातायात स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।