Homeछत्तीसगढ़जांजगीरमस्तूरी-- पचपेड़ी परिक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत केवटाडीह टागर के शिक्षित युवा नेता...

मस्तूरी– पचपेड़ी परिक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत केवटाडीह टागर के शिक्षित युवा नेता भोलाराम साहू जी को समस्त जनता द्वारा निर्विरोध सरपंच नियुक्त कर पंचायत प्रधान बनाया गया

संवाददाता -महेंद्र सिंह राय
दिनांक-8/02/2025

मस्तूरी- जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़)

मस्तूरी– पचपेड़ी परिक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत केवटाडीह टागर के शिक्षित युवा नेता भोलाराम साहू जी को समस्त जनता द्वारा निर्विरोध सरपंच नियुक्त कर पंचायत प्रधान बनाया गया और समस्त वार्ड क्रमांक 1से12 वार्ड तक की भी पंच को भी निर्विरोध ग्रामीणों ने चुना गया
पूरे गांव में हर्षौ उल्लाश से गांव में खुशी जाहिर करते हुए भोलाराम साहू ने उनके निर्विरोध सरपंच एवं पंचों ने ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दिए

RELATED ARTICLES

Most Popular