Homeछत्तीसगढ़नया रायपुर से बलौदा बाजार शिवरीनारायण चंद्रपुर को जोड़ेगी भारतीय रेल जिसके...

नया रायपुर से बलौदा बाजार शिवरीनारायण चंद्रपुर को जोड़ेगी भारतीय रेल जिसके लिए रेल लाइन बिछाई जाएगी ।

संवाददाता : विकास शर्मा की रिपोर्ट

JTC NEWS // रायपुर. प्रदेश में रेल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए तीन नई रेल लाइनें बिछाई जाएंगी। तीनों लाइनें मौजूदा रेल रूट से अलग रहेंगी। रायपुर से तुमगांव तक 60 किमी लंबी और रायपुर से शिवरीनारायण के बीच 137 किमी की नई लाइन बिछाई जाएगी

राजनांदगांव और डोंगरगांव के बीच भी 271 किमी लंबी नई लाइन प्रस्तावित है। यह लाइन छत्तीसगढ़ से शुरू होकर महाराष्ट्र के चंद्रपुर को जोड़ेगी। इस तरह, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने प्रदेश में 468 किमी नई लाइनें बिछाने का फैसला लेते हुए सर्वे के लिए टेंडर जारी कर दिया।
छह माह में सर्वे रिपोर्ट

तीनों रूट का सर्वे छह माह में पूरा करना है। फिजिबिलिटी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। वहां मुहर लगने के बाद प्रस्ताव योजना आयोग को जाएगा। वहां से बजट मंजूर होगा। इसके बाद प्रदेश शासन और रेल मंत्रालय के बीच जमीन अधिग्रहण को लेकर कुछ अनुबंध होंगे। इसके बाद काम चालू होगा। इसमें वक्त लगेगा।

रेल संपर्क से जुड़ेंगे कई क्षेत्र
जिन तीन रूट में नई लाइनें प्रस्तावित हैं, वहां रेल संपर्क नहीं है। जैसे, रायपुर-तुमगांव लाइन रायपुर से बरगढ़ (ओडिशा) होते हुए तुमगांव, झलप, पाटेवा, बसना एवं सराईपाली तक जाएगी। रायपुर से शिवरीनारायण लाइन बलौदाबाजार होकर जाएगी। यहां अभी सिर्फ सड़क संपर्क है। राजनांदगांव से डोंगरगांव-चंद्रपुर रेल रूट व्यावसायिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होगा।
(रायपुर से तुमगांव तक 60 किमी लंबी और रायपुर से शिवरीनारायण के बीच 137 किमी की नई लाइन बिछाई जाएगी

RELATED ARTICLES

Most Popular