✴️ विकास शर्मा की रिपोर्ट✴️
जांजगीर चांपा पुलिस
दिनांक 13.05.2025
⏺️ प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी का हुआ गिरफ्तार थाना अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही।

⏺️आरोपी के विरुध्द धारा 296,351(2),109 BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।
⏺️ आरोपी दिनेश सिंह उर्फ विक्की उम्र 32 वर्ष निवासी अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.04.2025 के सुबह करीब 11/30 बजे आरोपी दिनेश सिंह उर्फ विक्की एवं एक अन्य व्यक्ति दोनो मोटर सायकल से आये और प्रार्थी मोहम्मद साहिल निवासी अकलतरा को आरोपी दिनेश सिंह उर्फ विक्की शराब के नशे में उसे अश्लील गाली गलौज करने लगा गाली देने से मना किया तो आज तुझे जान से मार दूंगा कहकर अपने हाथ में रखे धारदार चाकू से प्रार्थी मोहम्मद साहिल के ऊपर प्राणघातक हमला किया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 147/2025 धारा 296,351(2),109 BNS कायम कर विवेचना में लिया गया था।
⏩ हत्या के प्रयास जैसे अपराध को गंभीरता से लेते हुए श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा के निर्देशन में एवं श्री उमेश कुमार कश्यप अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर एंव श्री प्रदीप सोरी अनु.अधिकारी जांजगीर के मार्ग दर्शन में आरोपी की पतासाजी हेतु थाना स्तर से टीम गठित किया गया था जिसके द्वारा लगातार आरोपी की पतासाजी किया गया आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम कथन मे बताया कि दिनांक घटना को शरबा के नशे मे प्रार्थी का हत्या करने के नियत से चाकू से हमला करना जुर्म स्वीकार किये जाने पर घटना में प्रयुक्त चाकू को पेश करने पर बरामद कर आरोपी को विधिवित गिरफ्तार कर दिनांक 13.05.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
⏩उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, उप निरीक्षक के.के.साहू, आर.शेषनारायाण साहू का सराहनीय योगदन रहा