विकास शर्मा की रिपोर्ट/ जांजगीर टाइम्स छत्तीसगढ़
जांजगीर चांपा
महिला – पुरातन बाई साहू (मृतक)
*मां की मृत्यु होने के बाद नेत्र और देहदान कर बेटे ने पूरा किया मां की अंतिम संकल्प को*
जिले में चांपा नगर के भोजपुर में रहने वाले बुजुर्ग महिला पुरातन साहु के मौत के बाद मृत शरीर व नेत्र का दान उनके बेटे ने छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) बिलासपुर के एनाटोमी विभाग में किया गया है ।बुजुर्ग महिला ने देहदान करने का निर्णय लिया था उन्होंने एक सेवा संस्था के संपर्क में देहदान करने के लिए आवेदन किया था बुधवार को उनकी मौत हो गई उसके बाद उनके बेटे और परिवार के लोगो ने एनाटोमी विभाग से संपर्क कर देहदान किया बुजुर्ग महीला के बेटे
*मेडिकल स्टूडेंट्स को मदद*
पुरुषोत्तम लाल साहू ने बताया की बुधवार की रात 9:00 बजे उनकी मां पुरातन साहू उम्र 76 वर्ष का निधन हो गया उन्होंने पूर्व में ही अपना अंगदान सहित देहदान का निर्णय लिया था। आचनक उनकी मृत्यु होने पर उनके परिवार के लोग संस्थान के अध्यक्ष सहित संगठन के पदाधिकारी मेडिकल टीम को संपर्क कर सबसे पहले उनकी आंखों का
दान किया इसके बदसंस्थान के अ अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल साहू ने बताया की संस्थान की ओर से अंगदान ,देहदान स्वास्थ्य और आनंदित जीवन शैली जीने के लिए क्षेत्र के लोगो को जागरूक किया जाता है पुरातन साहू द्वारा किए गए महादान से किसी जरूरत मंद लोगो को आंखे मिलेगी वही उनके देहदान से मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं को पेट्रीकल करने में सहायक होगीबिलासपुर सिम्स से संपर्क कर बुधवार की संस्थान के पदाधिकारी की उपस्थिति में उनकी मृत शरीर को मेडिकल टीम सौप दिया गया