HomeE-Paperअवैध रूप से 42 नग मवेशी तस्करी करने वाले 02 आरोपी एवं...

अवैध रूप से 42 नग मवेशी तस्करी करने वाले 02 आरोपी एवं 02 विधी के विरूद्ध संघर्षरत बालक गिरफ्तार थाना पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही

✴️ संवाददाता ✳️ विकास शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा पुलिस
दिनांक 30.04.2025

⏺️ अवैध रूप से 42 नग मवेशी तस्करी करने वाले 02 आरोपी एवं 02 विधी के विरूद्ध संघर्षरत बालक गिरफ्तार थाना पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही

⏺️ नाम आरोपी – 01. शिव कुमार चंदेल पिता जगनथिया चंदेल उम्र 37 वर्ष साकिन राहौद खैय्यापारा 02. दीपक यादव पिता रमेश यादव उम्र 21 वर्ष साकिन धरदेई दोनो थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) एवं 02 विधी के विरूद्ध संघर्षरत बालक
⏺️ जप्ती :- 12 नग काला बछड़ा, 06 नग सफेद बछड़ा, 24 नग लाल खैरा बछड़ा कुल 42 नग बछड़ा किमती 168000/- रूपये एवं 03 नग मोबाईल कीमती 11000/- रूपये जुमला कीमती 179000/-रूपये
⏺️ आरोपीयो एवं विधी के विरूद्ध संघर्षरत बालको के विरूध्द धारा – 04,06,10 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधि. 2004 एवं 11डी पशु क्रुरता अधि. के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है

⏩ श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि दिनांक 29/04/2025 को 03-04 लोग 40-45 मवेशी बछड़ा को अवैध रूप से रस्सी से बांधकर डंडा से मारते हुये ग्राम भैसो मेन रोड से राहौद होते हुये ग्राम धरदेई की ओर ले जाने वाले है कि मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहो के ग्राम भैसो सागौन बाड़ी मेन रोड पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जो उसी समय 03-04 लोग ग्राम भैसो की ओर से मेन रोड मे 40-45 मवेशी बछड़ा को रस्सी से बांधकर डंडा से मारते हुये ला रहे थे जिसमे से एक व्यक्ति पुलिस को आते देख भाग गया मौके पर तीन व्यक्ति मिले जिन्हे नाम पता पुछने पर एक ने अपना नाम शिव कुमार चंदेल पिता जगनथिया चंदेल उम्र 37 वर्ष साकिन राहौद खैय्यापारा थाना शिवरीनारायण का होना एवं 02 विधी केविरूद्ध संघर्षतर बालक थे जो मौके पर आरोपी शिव कुमार एवं विधी केविरूद्ध संघर्षतर बालको से पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया जो बताये कि रमेश यादव एवं

उसका लड़का दीपक यादव साकिनान धरदेई थाना शिवरीनारायण वाले जो मवेशी (बैल बछड़ा) का तस्करी करने का काम करते है। जिसके लिये काम करना और रमेश यादव व दीपक यादव के द्वारा बताये गये स्थान से बैल बछड़ा को पैदल लेकर छोड़ने है, शिवरात्री ऊर्फ भट्ठे चंदेल साकिन राहौद थाना शिवरीनारायण का है जो रमेश यादव व दीपक यादव का मुंशी का काम करता है, जो पुलिस को आते देख पीछे से भाग गया है। आज दिनांक 29/04/2025 को रमेश यादव व दीपक यादव के कहने पर उसके मुंशी शिवरात्री ऊर्फ भट्ठे चंदेल के साथ हम तीनो ग्राम कुटीघाट थाना मुलमुला से 42 नग बैल बछड़ा को रस्सी से बांधकर ग्राम भैसो मेन रोड होते हुये पैदल ग्राम धरदेई ले जाना बताये, मौके पर आरोपी शिव कुमार चंदेल एवं विधि विरूद्ध संघर्षरत बालको से 42 नग बैल बछड़ा काला, सफेद,लाल खैरा रंग मवेशी किमती 168000/-रूपये (प्रत्येक का 4000/-रूपये) एवं 03 नग मोबाईल कीमती 11000 रूपये जुमला किमती 179000/-रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगण एवं विधि विरूद्ध संघर्षरत बालको उक्त कृत्य अपराध धारा सदर 4,6,10 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधि. 2004 एवं 11D पशु क्रुरता निवारण अधि. का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से विधीवत कार्यवाही कर दिनांक 29/04/2025 को गिरफ्तार किया गया जिसे आज दिनांक 30.04.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले मे अन्य 02 आरोपीयो की पता साजी विवेचना जारी है।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ, सउनि सरोज पाटले, संतोष बंजारे एवं आर. रज्जू रात्रे, श्याम सरोज ओग्रे, टिकेश्वर राठौर एवं थाना पामगढ पुलिस का योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular