विकास शर्मा की रिपोर्ट/जांजगीर टाईम्स छत्तीसगढ़
⏺️ उपनिरी. सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण हुए निरीक्षक के पद पर पदोन्नत*
*⏺️पदोन्नत हुए उपनिरी. सागर पाठक को श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप द्वारा स्टार लगाया गया*⏩ पुलिस मुख्यालय रायपुर स्थापना बोर्ड के मुताबिक आदेशानुसार उपनिरी. सागर पाठक जो वर्तमान में थाना प्रभारी शिवरीनारायण में पदस्थ है जिसको निरीक्षक़ के पद पर पदोन्नत कियें जाने पर पुलिस अधीक्षक जांजगीर – चाम्पा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर द्वारा दिनांक 11.12.24 को स्टार लगाकर बधाई दी गई।