ग्राम पंचायत ससहा में सुशासन का लिया गया संकल्प
पामगढ़- छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग महानदी भवन रायपुर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत ससहा के अटल चौक में प्रातः 10 बजे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न छ. ग.राज्य के निर्माता श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के 100 वे जन्म जयंती के अवसर पर अटल चौक में छायाचित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रवज्जलन करके सुशासन का संकल्प लिया गया इस अवसर पर विष्णु की पाती आमनागरिको को
वितरण करते हुए 1 साल के सुशासन के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया इस अवसर पर सुनीता मधुकर सरपंच राधा साहू जनपद सदस्य लखेश्वर यादव सचिव सुखराम मधुकर अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति ससहा प्रेमचंद साहू रोजगार सहायक जय कुमार साहू अगरदास मोतीराम कश्यप द्रविड़ सिंह पैंकरा बनारसी मधुकर रामलाल ललित ममता श्याम बाई रामबाई राधाबाई अर्जुन केदार लखन भुरवा सखवा केदारनाथ अजित रोहित मनी केंवट राजकुमार यादव सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।-