संवाददाता : विकास शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा पुलिस
दिनांक 03.05.2025
⏺️ घर अंदर घुसकर मोबाईल चोरी करने वाले 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही
⏺️ आरोपियों के कब्जे से चोरी किए 03 नग मोबाईल जुमला कीमती 52000/ रूपये को बरामद किया गया

⏺️ आरोपियों के विरूध्द धारा 331(4), 305, 3(5) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
⏺️ नाम आरोपी-
- कमलेश पटेल उम्र 32 वर्ष साकिन सोनसरी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर
- पंचराम बंजारे उम्र 42 वर्ष निवासी डोंगाकोहरौद थाना पामगढ़
- बहरता पटेल निवासी डोंगाकोहरौद थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की दिनांक 02.05.2025 को रात्रि में प्रार्थी अजय कुमार पठारे निवासी डोंगकोहरौद थाना पामगढ़ के घर से कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर से एक रीयल मी कंपनी का मोबाईल एवं दो नग vivo कंपनी का मोबाईल जुमला कीमती 52000/ रुपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया की सूचना रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 184/25 धारा 331(4), 305, 3(5) बी एन एस कायम कर विवेचना में लिया गया ।
⏩ चोरी जैसे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मोबाइल की पातासाजी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में तत्काल थाना स्तर से टीम गठित किया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में गठित टीम के द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया जाकर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मशरूका की पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में DSP श्री जितेंद्र खूंटे के नेतृत्व में आरोपी 1. कमलेश पटेल साकिन सोनसरी थाना पचपेड़ी 2. पंचराम बंजारे 3. बहरता पटेल वर्ष दोनो निवासी डोंगाकोहरौद थाना पामगढ़ को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर मोबाइल चोरी करना स्वीकार किये जाने से आरोपियों के कब्जे से चोरी किए 03 नग मोबाईल जुमला कीमती 52000 रूपये को बरामद किया जाकर आरोपियों को दिनांक 03.05.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, प्रधान आरक्षक रामलाल मार्कण्डे, महिला प्रधान आर. मंजू सिंह, आर. प्रहलाद बनर्जी एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।