जांजगीर: नगर पंचायत खरौद
संवाददाता – विकास शर्मा की रिपोर्ट
JTC NEWS / जांजगीर: नगर पंचायत खरौद नगर के विकास लोगो की समस्या का निवारण करने हेतु अरविंद तिवारी जो प्रथम बार पार्षद पद हेतु भारतीय जनता। पार्टी से युवा मिलनसार मृदुवासी व्यक्तित्व जो वार्ड

क्रमांक 03 के कार्यों को कराने सरकार विभिन्न योजनाएं का लाभ पहुंचाने जन समस्याओं का निवारण करने के उद्देश्य से चुनाव लड़ रहे अरविंद तिवारी जो तिवारी पारा वार्ड क्रमांक 03 से धड़ाधड़ रैलियां कर
रहे है घर घर जाकर लोगों से वोट मांगने और कमल छाप पर वोट करने के लिए 11 तारीख को मतदान कर विजय होने की आशीर्वाद लेने पहुंचे महिलाओं के द्वारा की गई जन रैली चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान लोगों से मिल रहा जन समर्थन और आशीर्वाद ।