*✳️ vikas sharma ki riport* ✳️Janjgir times chhattishgarh news
जांजगीर-चांपा पुलिस
दिनांक 02/10/2024
*⏺️थाना पामगढ़ पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से महुआ शराब रेड कार्यवाही कर लावारिस हालात में 85 बोरी महुआ लहान कीमती 93500 रुपये को विधिवत नष्टीकरण की कार्यवाही किया गया*
⏩ *श्रीमान विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा* के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक अनिल कुर्रे सर के मार्गदर्शन* में थाना पामगढ़ पुलिस
एवं आबकारी विभाग की सयुक्त टीम के द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जिसमें मुखबिर सूचना पर आज दिनांक 02/10/2024 को ग्राम सेमरिया डेरा में रेड कार्यवाही किया गया मौके पर लावारिस हालात में 85 बोरी महुआ लहान प्रत्येक में 20 किलो ग्राम भरा हुआ कीमती 93500 रुपये जिसका पंचनामा तैयार कर आबकारी विभाग के द्वारा विधिवत कार्यवाही की गई।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, , आबकारी उप निरीक्षक रमेश सिदार, उप निरीक्षक सान्डे एवं उनके टीम तथा थाना पामगढ़ के स उ नि सरोज पाटले, स उ नि संतोष बंजारे महिला प्रधान आर. मंजू सिंह, आर रज्जू रात्रे, सीताराम सूर्यवंशी, आदिले, श्याम ओगरे , संदीप डहरिया का सराहनीय योगदान रहा।