✳️विकास शर्मा की रिपोर्ट✳️
जांजगीर-चांपा पुलिस
दिनांक 02.10.2024
⏺️थाना बलौदा एवम थाना अकलतरा क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से चोरी करने वाला 03 आरोपी सहित चोरी का सामान खरीदने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार थाना बलौदा पुलिस एवम सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही
⏺️ आरोपीयों के कब्जे से चोरी किये सोना, चांदी मोटर सायकल जुमला किमती 1,85,000 रू किया गया बरामद
⏺️आरोपियों के विरूध्द धारा 331(3), 305(1),317(2) ,3,5 एवं 303(2) BNS के तहत की गयी कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
⏺️ चोरी के प्रकरण में शामिल एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक, जिसको किशोर न्यायालय पेश उपरांत भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा
⏺️आरोपी
( 01) परदेशी गोड उर्फ टाइगर उम्र 21 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती अकलतरा (मुख्य आरोपी)
(02) संजू कश्यप उम्र 22 वर्ष निवासी पचरी थाना अकलतरा
(03) सुनील कश्यप उम्र 19 वर्ष निवासी पचरी थाना अकलतरा
(04) संजय प्रजापति उम्र 32 वर्ष ग्राम पदमपुर थाना जरहागांव जिला मुगेली (खरीदार)
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गजानंद आदित्य निवासी बुचीहरदी के घर से दिन में सोने चांदी के जेवर सहित नगदी रकम जुमला 95000 रू एवं उसी दिन प्रार्थीया श्रीमती महेशवरी जोशी निवासी भिलाई बलौदा के घर से सोने चांदी के जेवर सहित नगदी रकम जुमला 48000 रू तथा प्रार्थी दीपक कुमार श्रीवास निवासी बलौदा का मो0सा0 पल्सर कीमती 45000 रू की चोरी होने की सूचना मिलने पर थाना बलौदा में अलग अलग अपराध अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
⏩ लगातार हुए चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए श्री विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में सायबर टीम जांजगीर एवम थाना बलौदा पुलिस द्वारा लगातार चोरी गए मशरूक एवम अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में दौरान विवेचना मुखबिर सूचना एवं तकनिकी इनपुट की सहयोग से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी परदेशी गोड़ निवासी पुरानी बस्ती अकलतरा द्वारा उक्त चोरी की घटना को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटित किया है जिसका पता तलाश कर हिरासत में लेकर कडाई से पुछताछ करने पर अपने साथी संजू कश्यप, सुनील कश्यप निवासी ग्राम पचरी थाना अकलतरा एवम अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना बलौदा के ग्राम बुचीहरदी, भिलाई, बलौदा शहर एवं थाना अकलतरा के मौर्या होटल के पास एवं देवांगन मोहल्ला से सोने- चांदी के जेवर एवं नगदी रकम, टीवी सहित मोटर सायकल को चोरी करना बताये नगदी रकम को आपस में बाटना व सोने चांदी के जेवर को संजय प्रजापति निवासी ग्राम पदमपुर थाना जरहागांव जिला मुगेली के पास बिक्री करना बताये आरोपीयों के निवास में पृथक पृथक दबिश देकर आरोपीयों को पुलिस हिरासत में लेकर चोरी किये गये मसरूका सोने-चांदी के जेवर, मोटर सायकल एवं नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जुमला 1,85,000 को बरामद किया गया।
⏩ आरोपी 01 परदेशी गोड उर्फ टाइगर उम्र 21 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती अकलतरा 02 संजू कश्यप उम्र 22 वर्ष निवासी पचरी थाना अकलतरा 03 सुनील कश्यप उम्र 19 वर्ष निवासी पचरी थाना अकलतरा 04 संजय प्रजापति उम्र 32 वर्ष ग्राम पदमपुर थाना जरहागांव जिला मुगेली द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने तथा आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का पर्याप्त सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 01.10.2024 को न्यायिक रिमांड भेजा गया। तथा घटना में शामिल एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय पेश उपरांत बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया। प्रकरण में अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है, मिलने पर गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी
⏩ उपरोक्त कार्यवाही उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुर्रे के नेतृत्व में निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक पारस पटेल, सउनि विवेक कुमार सिंह, प्रआर. मनोज तिग्गा, आर. प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, मोहम्मद शहबाज, रोहित कहरा, एवं थाना बलौदा से
ASI प्रतिभा राठौर, प्र0आर0 मुकेश यादव, गजाधर पाटनवार म0प्र0आर0 रामकुमारी मार्को व अकलतरा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।