HomeE-Paperपतंजलि समिति का जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

पतंजलि समिति का जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

पतंजलि समिति का जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

संवाददाता : निखिल कश्यप की रिपोर्ट

JTC News/जांजगीर. महिला पतंजलि योग समिति द्वारा शारदा मंदिर परिसर में जिला बैठक राज्य महिला प्रभारी सुश्री जया मिश्रा के मुख्य आतिथ्य,श्रीमति मनीषा गोपाल जिला महिला प्रभारी की अध्यक्षता ,श्रीमति धन्नो सिंघानिया,श्रीमति मंजू सिंघानिया के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ।बैठक का संचालन श्रीमति चमेली साहु जिला महामंत्री पतंजलि योग समिति ने किया।सरस्वती वंदना श्रीमति चंद्र किरण सोनी,स्वागत गीत श्रीमति विभा उपाध्याय ने प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में समय प्रबंधन पर विशेष वक्तव्य देते हुए कहा कि अच्छे लोग बिखर जाओ और बुरे लोग बस जाओ, अर्थात अच्छे लोगों के बिखर जाने से उनके अच्छे संस्कार जन जन तक पहुंचेगा।वहीं बुरे लोगों के बस जाने से बुराई एक जगह स्थिर हो जाएगी।पतंजलि योग पीठ हरिद्वार द्वारा योग के क्षेत्र में विशेष कार्य किए जा रहे है,जानकारी प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि योग कक्षा चलाने वाले योग शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। 10 लोगों का योग कक्षा संचालित करने वाले को 5100 रुपए के साथ योग भूषण सम्मान,25 लोगो का कक्षा लगाने वाले को 11000 रुपए के साथ योग विभूषण सम्मान,50 लोगो का कक्षा लगाने वाले को 21000 रुपए व योग रत्न से सम्मानित किया जाएगा।चमेली साहू ने नवधा भक्ति के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम अध्यक्ष जिला प्रभारी ने जिले की योग गतिविधियों की जानकारी देते हुए,स्वाध्याय से जीवन में कैसे निखार लाए इस विषय पर जानकारी दी। जिले के योग शिक्षक जो योग कक्षा चला रहे है ऐसे योगी बहनों को जैकेट वितरण किया गया। इस दौरान विशेष रूप से नम्रता पाण्डेय,
दिपश्री साहू,शारदा साहू,पूजा गुप्ता, शारदा साहू, ममता यादव,रामेश्वरी यादव,नमिता गोपाल,मंजूषा यादव,जयभारती यादव,श्रीमति साहू,
छबि साहू,गरिमा गुप्ता, अनुसुइया यादव,दिव्या यादव,सुश्री रेवती पटेल,छाया डडसेना,श्रद्धा जायसवाल,प्रतिमा साहू सहित अधिसंख्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular