संवाददाता : विकास शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा पुलिस
दिनांक 03.05.2025
⏺️ मवेशी तस्करी करने वाले फरार आरोपी को पकड़ने में थाना पामगढ़ पुलिस को मिली सफलता
⏺️ नाम आरोपी – रमेश यादव उम्र 45 वर्ष साकिन धरदेई थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.)

⏺️ प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
⏺️ आरोपी के विरूद्ध धारा 04, 06,10 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधि. 2004 एवं 11डी पशु क्रुरता अधि. के तहत कार्यवाही की गई
⏩ श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा दिनांक 29/04/25 को मुखबिर सूचना पर DSP श्री जितेंद्र खूंटे के नेतृत्व में थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम भैसो सागौन बाड़ी मेन रोड पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी शिव कुमार चंदेल साकिन राहौद खैय्यापारा एवं दीपक यादव निवासी धरदेई थाना शिवरीनारायण एवं 02 विधी के विरूद्ध संघर्षरत बालक से 42 नग बैल बछड़ा काला, सफेद,लाल खैरा रंग मवेशी किमती 168000/-रूपये को तस्करी करते पकड़ कर अपराध धारा सदर 4,6,10 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधि. 2004 एवं 11D पशु क्रुरता निवारण अधि. का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से विधीवत कार्यवाही कर दिनांक 29/04/25 को आरोपी शिव कुमार चंदेल एवं दीपक यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है एवं विधि विरुद्ध संघर्षरत बालको को किशोर न्यायालय पेश किया जा चुका है।
⏩ प्रकरण के आरोपी रमेश यादव उम्र 45 वर्ष साकिन धरदेई फरार था जिसकी थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी जिसको मुखबिर सूचना से उसके सकुनत से घेराबंदी कर पकड़ा जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से दिनांक 03.05.25 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण की विवेचना जारी है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ, सउनि सरोज पाटले, श्याम सरोज ओग्रे, भुनेश्वर साहू एवं थाना पामगढ पुलिस का योगदान रहा।