HomeE-Paperमोटर साइकिल में परिवहन करते अवैध 32 पाव देशी प्लेन शराब के...

मोटर साइकिल में परिवहन करते अवैध 32 पाव देशी प्लेन शराब के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार थाना अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

विकास शर्मा की रिपोर्ट/ जांजगीर टाईम्स छत्तीसगढ
जांजगीर-चांपा पुलिस
✴️दिनांक 11/10/24✴️

⏺️मोटर साइकिल में परिवहन करते अवैध 32 पाव देशी प्लेन शराब के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार थाना अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

⏺️आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) ,59(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

⏺️आरोपी

(01) मिलन सोनवानी पिता स्व. पुरन लाल सोनवानी उम्र 29 साल निवासी कोटमीसोनार थाना अकलतरा

(02) रवि मिरी पिता ओमप्रकाश मिरी उम्र 33 साल निवासी कोटमीसोनार थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा

⏺️ आरोपियों के कब्जे से अवैध देशी प्लेन शराब 32 पाव एवं परिवहन में प्रयुक्त मो.सा. बजाज प्लसर क्र CG11 BL 0543 को किया बरामद

श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना अकलतरा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया जिसमे कोटमीसोनार चौक के पास मेन रोड में अवैध शराब बिक्री करने परिवहन करते कोटमीसोनार के मिलन सोनवानी व रवि मिरी के कब्जे से 32 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 2880 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मो.सा. बजाज प्लसर क्र CG11 BL 0543 कीमती 01 लाख रूपये को बरामद किया जाकर आरोपीयो के विरुद्ध विधिवत धारा 34(2) 59(क) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर दिनांक 11.10.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय, प्र.आर. राकेश राठौर, आर. विनोद राठौर, गौकरण राय, बसंत साहू का योगदान सराहनीय रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular