संवाददाता : विकास शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा पुलिस
दिनांक 07.05.25
⏺️ मोबाईल चोरी कर फोन पे के माध्यम से पैसा आहरण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार थाना पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही
⏺️ नाम आरोपी- संजीव उर्फ संजू भास्कर उम्र 32 साल निवासी मेउ थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा

⏺️ आरोपी के विरूध्द धारा 303(2), 318, 238 बी एन एस के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी रामसत्ता निवासी मेंउ थाना पामगढ़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था की दिनांक 02.03.25 को सुबह करीब 09.00 बजे यह अपने साथी संजीव उर्फ संजू भास्कर के साथ मारूती चौक मेंउ मे बैठा था, कुछ देर बाद दोनो अपने अपने घर चले गये घर जाने के बाद प्रार्थी अपना मोबाईल को चेक किया तो मोबाईल जेब मे नही था। उक्त मोबाईल में जीओ कम्पनी का सिम लगा था। मोबाईल को खोजबीन किया जो नही मिलने से मोबाईल नम्बर को अगले दिन पुन चालू करवाया तो पता चला कि उक्त नम्बर से फोन पे के माध्यम से 16700/ रूपये निकला है, जो उक्त रकम निकाले गये स्थान ग्राहक सेवा केन्द्र मे जाकर पता किया तो पता चला कि संजीव उर्फ संजू भास्कर उक्त मोबाईल से फोन पे के माध्यम से पैसा निकासी किया है, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया।
⏩ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राहक सेवा केन्द्र शिवरीनारायण गया जहां से पैसे की निकासी किया गया था, संचालक से पुछताछ किया जो आरोपी संजीव उर्फ संजू भास्कर को उक्त रकम निकालना बताए जाने से आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ किया जो अपराध सदर घटित करना स्वीकार किया एवं चोरी किये मोबाईल को नदी मे फेकना व नगदी रकम को खाने पीने मे खपत करना बताया गया एवं बचे नगदी रकम 1000/ रू को बरामद किया जाकर आरोपी को विधीवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उ. नि. संतोष बंजारे, आर. टिकेश्वर राठौर, भुनेश्वर साहू एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।