HomeE-Paperराष्ट्रीय पोषण माह: जिले में विभिन्न गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन*

राष्ट्रीय पोषण माह: जिले में विभिन्न गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन*

विकास शर्मा की रिपोर्ट/ जांजगीर टाइम्स छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय पोषण माह: जिले में विभिन्न गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन*

जांजगीर-चांपा 30 सितम्बर 2024/ सक्षम आंगनबाडी एवं पोषण 2.0 अंतर्गत पोषण अभियान जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधी व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रभावी व्यवहार प्ररिवर्तन हेतु जन आन्दोलन के रूप में प्रति वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के द्वौरान एनिमिया, वृध्दि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढाई भी, बेहतर प्रशासन व पारदर्शिता एवं कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी एवं समग्र पोषण थीम की पर गतिविधीयां आयोजित की जा रही है। जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत आज वेब कास्ट लाईव का आयोजन किया गया। जिसमें सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 (6 वर्ष के बच्चों, किशोरियों (14 से 18 वर्ष), गर्भवती एवं स्तनपान करने वाली माताओं के बीच कुपोषण का समाधान) परिर्वतन एवं समीक्षा प्रतिदिन लेने वाले आहार की दिनचर्या में विविधता या परिवर्तन अपनाने के लिए तथा आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषण वाटिका उत्पादित किया गया है, उसका उपयोग व लाभ तथा जनसमुदाय में प्रचार-प्रसार करते हुए लाभ के बारे में बताया गया। समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयेाजन करते हुए स्वास्थ, स्वच्छता, पोषण का संदेश जनसमुदाय को दिया गया तथा राष्ट्रीय पोषण माह का समापन किया गया। समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों, जिला कार्यालय, परियोजना कार्यालय सहित 872 स्थानों में वेब कास्ट लाईव का आयोजन हुआ। जिसमें कार्यकर्ता, सहायिका, जनसमुदाय, महतारी वंदन के हितग्राही प्रतिभागी शामिल हुए।स/क्र

RELATED ARTICLES

Most Popular