HomeE-Paperराष्ट्र पिता महात्मा गाँधी एंव लाल बहादुर शास्त्री जयंती एंव दी लेप्रोसी...

राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी एंव लाल बहादुर शास्त्री जयंती एंव दी लेप्रोसी मिशन के १५० वर्ष के पुरे होने के अवसर पर कुष्ठरोग जन- जागरूकता रैली का सफल आयोजन किया

विकास शर्मा रिपोर्ट/ जांजगीर टाइम्स छत्तीसगढ़

जांजगीर :चाम्पा,
दिनांक ०२/१०/२०२४ दिन बुधवार को राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी एंव लाल बहादुर शास्त्री जयंती एंव दी लेप्रोसी मिशन के १५० वर्ष के पुरे होने के अवसर पर कुष्ठरोग जन- जागरूकता रैली का सफल

आयोजन किया गया। यह रैली दी लेप्रोसी मिशन छत्तीसगढ़ वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर प्रांगण से प्रारम्भ होकर बेलदारपारा, भोजपुर, बैगिन बंधन, टिकरापारा, और कुष्ठ ग्राम घोघरानाला के बीच निकाली गई। इस जनजागरूकता रैली में वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर के प्रशिक्षुओं, प्राचार्य एवम प्रशिक्षक, बी एल होम अस्पताल चाम्पा के चिकित्सकों समेत सभी स्टाफ और जागरूक कुष्ठ बाधित व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक इस रैली में भाग लिया।
श्री मानस रॉय,
बिजिनेस ऑफिस हेड
बी एल होम अस्पताल
चाम्पा

आवश्यकता है – : जांजगीर टाइम्स छत्तीसगढ़ न्यूज

Previous article
Next article
RELATED ARTICLES

Most Popular