HomeE-Paperलंबे समय से फरार मोटर सायकल चोरी करने वाले 03 आरोपियों को...

लंबे समय से फरार मोटर सायकल चोरी करने वाले 03 आरोपियों को पकड़ने में थाना पामगढ़ पुलिस को मिली सफलता

विकास शर्मा की रिपोर्ट

⏺️ लंबे समय से फरार मोटर सायकल चोरी करने वाले 03 आरोपियों को पकड़ने में थाना पामगढ़ पुलिस को मिली सफलता

⏺️ प्रकरण में पूर्व में 01 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर

⏺️ आरोपियों के विरूध्द धारा 303(2), 238, 3(5) बी.एन. एस. के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी मनोज कुमार कौशिक निवासी डोंगाकोहरौद थाना पामगढ़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था की दिनांक 11.07.2024 के रात्रि करीबन 10.00 बजे अपने मोटर सायकल बजाज क्रमांक सीजी-11 ए. एच. 7152 को अपने घर के सामने गली में रखा था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अप0क्र0 277/24 धारा 303(2) बी एन. एस. कायम कर विवेचना में लिया गया था।

⏩ चोरी जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में लगातार अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मोटर सायकल की लगातार पातासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना पर आरोपी सुनील वर्मा निवासी इंदिरा नगर कसडोल थाना कसडोल को उसके सकुनत से पकड़ा गया था जिसके कब्जे से चोरी का मो0सा0 बजाज क्रमांक सीजी-11 ए.एच.-7152 को बरामद किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

चोरी प्रकरण में शामिल आरोपी 01. शनि सहिस 02. शब्बीर खान उर्फ शनि राजपूत 03. पंकज तिवारी सभी निवासी इंदिरा नगर कसडोल थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार जो घटना घटित कर फरार था जिसकी थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी। जिसे मुखबिर सूचना पर पकड़ा, हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने साथी सुनील वर्मा के साथ मो0सा0 बजाज को चोरी करना स्वीकार किये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 05.02.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर से जेल दाखिल किया गया है।

⏩उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, म.प्र.आर. बलमती यादव , आर. अनुज खरे, मुकेश कमलेश, लखेश्वर पाटले एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular