विकास शर्मा की रिपोर्ट/ जांजगीर टाइम्स छत्तीसगढ़ न्यूज
जांजगीर-चांपा पुलिस
दिनांक 04/10/2024
⏺️ लोन के किस्त के लाखों रुपए का गबन करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जांजगीर पुलिस की त्वरित कार्यवाही
⏺️ आरोपी
( 01.) जितेंद्र कुमार पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी सेमरिया थाना लवन जिला बलोदा बाजार
(02.) आशीष कुमार चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी कुटेला थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़
(03.) सूरज चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी लोहरिन डीपा थाना सरायपाली जिला महासमुंद
⏺️ आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 754/24 धारा 409,34 भादवि के तहत की गई कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नीरूपति बंजारा मैनेजर स्पंदन इसफुर्ती फाइनेंस लिमिटेड जांजगीर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था की, इसफुर्ती फाइनेंस बैंक में पूर्व में कार्यरत कर्मचारी के द्वारा बैंक के ग्राहकों के लोन की किस्त की राशि कुल 2,74,240/ रू को बैंक में जमा ना कर स्वयं गबन कर लिए हैं की रिपोर्ट पर माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपीयो के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना किया गया । दौरान विवेचना आरोपी जितेंद्र कुमार पटेल एवं आशीष चौहान को दिनांक 03.10.2024 को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्विकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है, तथा शेष अन्य आरोपी के पता तलाश को जा रही थी दौरान विवेचना दिनांक 04.10.24 को आरोपी सूरज चौहान को पकड़ा जिसको हीरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक सत्यम चौहान, सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद बघेल व थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।त्वरित कार्यवाही
⏺️ आरोपी
( 01.) जितेंद्र कुमार पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी सेमरिया थाना लवन जिला बलोदा बाजार
(02.) आशीष कुमार चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी कुटेला थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़
(03.) सूरज चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी लोहरिन डीपा थाना सरायपाली जिला महासमुंद
⏺️ आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 754/24 धारा 409,34 भादवि के तहत की गई कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नीरूपति बंजारा मैनेजर स्पंदन इसफुर्ती फाइनेंस लिमिटेड जांजगीर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था की, इसफुर्ती फाइनेंस बैंक में पूर्व में कार्यरत कर्मचारी के द्वारा बैंक के ग्राहकों के लोन की किस्त की राशि कुल 2,74,240/ रू को बैंक में जमा ना कर स्वयं गबन कर लिए हैं की रिपोर्ट पर माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपीयो के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना किया
गया । दौरान विवेचना आरोपी जितेंद्र कुमार पटेल एवं आशीष चौहान को दिनांक 03.10.2024 को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्विकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है, तथा शेष अन्य आरोपी के पता तलाश को जा रही थी दौरान विवेचना दिनांक 04.10.24 को आरोपी सूरज चौहान को पकड़ा जिसको हीरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक सत्यम चौहान, सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद बघेल व थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।