संवाददाता : विकास शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा पुलिस
दिनांक 12.05.25
⏺️ विडीयो कैमरा चोरी करने वाले 02 आरोपीयो को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड थाना पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही
⏺️ आरोपी
- सुनील कुमार खरे उम्र 41 वर्ष,
- प्रमोद प्रकाश बंजारे उम्र 26 वर्ष दोनो निवासी ढाबाडीह थाना पामगढ जिला जांजगीर चाम्पा

⏺️ आरोपियों के कब्जे से चोरी किए कैमरा जुमला कीमती 2,01000/- रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल CD डिलक्स बरामद
⏺️ आरोपीयों के विरूध्द धारा 331(3), 305, 3(5) बी.एन.एस. के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी निलेश बर्मन निवासी जोरैला (भिलौनी) थाना पामगढ द्वारा दिनांक 06.05.25 को दो नग कैमरा को एक बैग मे लेकर वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी करने सारंगढ जा रहे थे कि जाते समय दोपहर करीब 02.30 बजे कपडा खरिदने के लिये पामगढ के कपडा दुकान गये जहां दुकान अंदर काउंटर के पास अपना कैमरा बैग को रखकर कपडा खरीद रहे थे, कुछ समय के बाद करीब 03.30 बजे वापस आकर देखा तो काउंटर के पास बैग नही था, कोई अज्ञात चोर बैग सहित को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अप. क्र. 207/2025 धारा 331(3), 305 बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया था।
⏩ विवेचना दौरान प्रार्थी एवं गवाहो का कथन लेकर घटना स्थल का निरीक्षण किया जो घटना स्थल एवं आसपास के कैमरो को चेक कर संदिग्ध व्यक्तियो की पतासाजी की जा रही थी, कि जरिये मुखबिर सूचना मिला की दो व्यक्ति ग्राम ढाबाडीह मे कैमरा बेचने के फिराक मे घुम रहे है, की सूचना पर आरोपी 01. सुनील कुमार खरे 02. प्रमोद प्रकाश बंजारे दोनो निवासी ढाबाडीह थाना पामगढ जिला जांजगीर चाम्पा को चोरी किये कैमरो के साथ घेरा बंदी कर पकड़ा जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया, जो घटना दिनांक को कैमरा को चोरी करना स्वीकार किया गया जिसके कब्जे से चोरी का कैमरा एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल CD डिलक्स को बरामद किया जाकर आरोपियों को दिनांक 12.05.25 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, प्र.आर. रामलाल मार्कण्डे, आर.टिकेश्वर राठौर, भुनेश्वर साहू, दीपक कश्यप, श्याम ओगरे एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।