HomeE-Paperशराब के नशे में घर में घुसकर अश्लील गाली गलौच करते हुए...

शराब के नशे में घर में घुसकर अश्लील गाली गलौच करते हुए घर के दरवाजा को लात मारकर तोड़ने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार थाना नवागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही

संवाददाता : विकास शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा पुलिस
दिनांक 28.02.2025

⏺️ शराब के नशे में घर में घुसकर अश्लील गाली गलौच करते हुए घर के दरवाजा को लात मारकर तोड़ने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार थाना नवागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही

⏺️ आरोपी रामेश्वर राठौर निवासी उम्र 55 साल नवागढ़ थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा

⏺️ आरोपी के धारा 296,351(3),333 BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

⏩ मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.01.2025 को आरोपी रामेश्वर राठौर द्वारा शराब के नशे में आकर प्रार्थीया के घर में घुसकर चाकू लेकर गली गुफ्तार करते हुए दरवाजा को लात मारकर तोड़ दिया था, की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 50/25 कायम कर विवेचना में लिया गया।

⏩प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से आरोपी के पास से चाकू बरामद किया जाकर, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 28/2/25 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़ का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular