HomeE-Paperसुने मकान का ताला तोडकर सोने की माला एवं नकदी रकम चोरी...

सुने मकान का ताला तोडकर सोने की माला एवं नकदी रकम चोरी करने वाले 01 आरोपी सहित 01 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को पकड़ने में थाना बम्हनीडीह पुलिस को मिली सफलता

संवाददाता✴️विकास शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर-चाम्पा पुलिस
दिनांक 25-01-2025

JTC NEWS: सुने मकान का ताला तोडकर सोने की माला एवं नकदी रकम चोरी करने वाले 01 आरोपी सहित 01 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को पकड़ने में थाना बम्हनीडीह पुलिस को मिली सफलता

⏺️आरोपी- सतीश कुमार धनुवार निवासी सोनाईडीह धनुवार डेरा थाना बम्हनीडीह जिला जांजगीर चाम्पा

⏺️आरोपी के विरूद्ध धारा 331(3), 305(a),3(5), बी.एन.एस. के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

⏺️ विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय पेश किया गया

⏩ मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना बम्हनीडीह क्षेत्रांतर्गत ग्राम सोनाईडीह में दिनांक 20.01.25 को सुबह 08 बजे से 12 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर द्वारा सुने मकान के मेन दरवाजा एवं कमरे के दरवाजा का कुंडी तोडकर अलमारी अंदर रखे सोने का लाकेट एवं नकदी रकम 30000/- रूपये को चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना बम्हनीडीह में अपराध क्र.- 08/25 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

⏩ प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मशरूका की थाना बम्हनीडीह पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी सतीश कुमार धनुवार एवं विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को पकड़ा जिसको SDOP चांपा श्री यादूमणि सिदार के मार्ग दर्शन में घटना के संबंध में पुछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करने पर चोरी गये मशरूका सोने का पिपरपत्ती माला का 02 नग लॉकेट एवं नगदी रकम 15000/ रूपये एवं घटना में प्रयुक्त लोहे का राड डाई को बरामद कर आरोपी सतीश कुमार धनुवार को न्यायिक रिमांड में भेजा गया तथा प्रकरण में शामिल विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय पेश किया गया।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, सउनि. सुनील टैगोर, प्र.आर. यशवंत वर्मा, मिलन राठौर, सुनील सिंह, आरक्षक पुनेश्वर आजाद, शैलेन्द्र राठौर, दिलीप माथूर एवं समस्त थाना स्टाप का विशेष येागदन रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular