HomeE-Paper20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार...

20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार थाना बम्हनीडीह पुलिस की त्वरित कार्यवाही

✴️संवादाता✴️विकास शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर-चाम्पा पुलिस
दिनांक 12-05-2025

⏺️ 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार थाना बम्हनीडीह पुलिस की त्वरित कार्यवाही

⏺️आरोपी- भोलाराम कुर्रे उम्र 39 वर्ष निवासी कपिस्दा थाना बम्हनीडीह जिला जांजगीर चाम्पा

⏺️आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है
इसी क्रम में थाना बम्हनीडीह पुलिस को दिनांक 12-05-2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिला थाना बम्हनीडीह क्षेत्र के ग्राम कपिस्दा में अवैध कच्ची शराब महुआ बिक्री की जाती है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी भोलाराम कुर्रे निवासी कपिस्दा के कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किमती 4000/- रू को गवाहों के समक्ष बरामद किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 12-05-2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी बम्हनीडीह, सउनि. सुनील टैगोर ,प्रआर सुनील सिंह, मिलन राठौर, यशवन्त वर्मा आरक्षक शैलेन्द्र राठौर, पुनेश्वरआजाद,सचेन्द्र साहू, उमेश कश्यप म.आर.रूबी आश्मीन एवं समस्त थाना स्टॉप का सराहनिय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular